www.hamarivani.com

गुरुवार, 4 अगस्त 2011

ऐसे होते हैं भगवान ?

चिकित्सा क्षेत्र के सभी लोग एक विशेष महत्व रखते हैं और डॉक्टर तो भगवान कहे जाते हैं और होते भी हैंमैंने देखे है ऐसे डॉक्टर - मरीजो की सेवा किसी भी हद तक करने में संलग्न हैंसबसे पहले ऐसे समर्पित डॉक्टरों के लिएनमन और नीचे दी जा रही शर्मनाक घटना के लिए लोगों की जितनी भी भर्त्सना की जाय कम है

ये घटना उत्तर प्रदेश के बहुत पुराने अस्पताल "स्वरूपरानी नेहरु चिकित्सालय" इलाहाबाद की हैजिसने क़ानून और मानवता को ताक पर रख कर ये घृणित काम किया और फिर उसके खिलाफ जंग भी छेड़ दी है
इस अस्पताल के कर्मचारियों ने कुछ मरीजों को अस्पताल से उठा कर दूर जंगल में झाड़ियों में फ़ेंक दियाक्योंकि उनकी हालात में सुधार नहीं हो रहा थाइसमें जिम्मेदार माने जा रहे कर्मचारियों का कहना है कि ऐसा उन्होंनेयहाँ के डॉक्टरों के कहने पर किया थावही डॉक्टर जिन्हें भगवान मानकर मरीज अस्पताल आता है और उसके घर वालेआशाभरी निगाहों से उसको देखते रहते हैंइस कथन में कितनी सच्चाई है - इस बात को सिद्ध नहीं किया जा सकता हैलेकिन फिर भी चाहे जो हो उसके अन्दर एक आत्मा होती है और वह क्या ऐसे घृणित कार्य करने के लिए विरोध नहींकरती हैशायद नहीं , नहीं तो उनकी दया पर निर्भर मरीज को ऐसे जंगल में कौन फ़ेंक सकता है? अगर डॉक्टर ने ऐसाकहा है तो वह और भी शर्मनाक है लेकिन कोई भी कर्मचारी बगैर किसी ऊपर हाथ रखने वाले के ऐसा कदम नहीं उठासकता हैइसके पीछे उच्च कर्मचारी वर्ग का समर्थन या शह जरूर ही हैं
शर्मनाक इस लिए तो है ही --साथ ही जब इसके लिए दोषी पाए गए वार्ड बॉय के खिलाफ कार्यवाहीकी गयी तो सभी चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए और बाद में उनके साथ जूनियर डॉक्टर भी मिल गएइसके विषय में क्या कहा जा सकता है? ये कि इस कार्य को अंजाम देने वाले लोगों के साथ जूनियर डॉक्टर की भी साजिशरही होगीएक तो चोरी और ऊपर से सीनाजोरीअब होगी कार्यवाही - जांच के लिए समिति का गठन और इस समितिमें कौन लोग होंगे? वही अस्पताल वाले फिर वे क्यों इसके खिलाफ रिपोर्ट देंगे और दी भी तो हम क्या कर लेंगे? मानवता के मुँह पर कालिख पोतते हुए ये भगवान इनके लिए जो भी दंड निर्धारित किया जाय काम है
एक तरफ हमारा सुप्रीम कोर्ट अरुणा शानबाग जैसे मरीज को दया मृत्यु के लिए सहमत नहीं है औरउस अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी भी उसके लिए प्रतिबद्ध है और दूसरी ओर जीवित लोगों को मरने के लिए जंगलमें फ़ेंक दिया गया क्योंकि वे अब कभी ठीक नहीं हो सकते हैं या फिर उनकी हालात में सुधार नहीं हो सकता हैअगरऐसा ही हो तो हमारे देश की आबादी बहुत जल्दी काम हो सकती है क्योंकि टाटा मेमोरिअल जैसे अस्पतालों में तोलाइलाज मरीज ही आते हैं और फिर अस्पताल सबको बाहर फिंकवा दे और डॉक्टरों की कोई जिम्मेदारी नहीं हैक्योंकिवहाँ आने वाले कम से कम ८० प्रतिशत मरीज को पूरी तरह से कभी ठीक होना ही नहीं होता हैकुछ वर्षों कि जिन्दगी केलिए क्यों जहमत उठाई जाएलाखों रुपये खर्च किये जायये महज एक खबर नहीं है बल्कि कुछ सोचने के लिएमजबूर करने वाली बात है और इसको सिर्फ विभागीय स्तर पर निपटाने वाली बात भी नहीं बल्कि इसको सरकार केसंज्ञान में लिया जाना चाहिए और अगर सरकार इसके लिए मजबूर है क्योंकि इसमें कुछ सम्मिलित लोग वर्ग विशेष केभी हो सकते हैं जिनपर मुख्यमंत्री जी की विशेष कृपा रहती है तो फिर उनके खिलाफ कार्यवाही हो ही नहीं सकती हैतबइसको हमें सर्वोच्च न्यायालय कि दहलीज पर ले कर जाना होगा

12 टिप्‍पणियां:

  1. पता नहीं इस देश के नागरिकों को क्‍या होता जा रहा है? बेहद शर्मनाक घटना है।

    जवाब देंहटाएं
  2. घटना पढ़ी थी काफी दर्दनाक है | इसके पहले भी एक बार किसी अस्पताल में कोई बड़ा मंत्री आने वाला था तो ऐसे ही एक लावारिश गंदे मरीज को उठा कर अस्पताल से बाहर फेक देने की घटना के बारे में पता चला था | तब ये काम वहा के बड़े अधिकारियो ने ही किया था | इस तरह की घटनाओ में कभी कुछ भी नहीं होता यदि होता तो कभी भी सरकारी अस्पतालों के डाक्टरों पर लापरवाही के इल्जाम नहीं लगाते सब सुधर जाते पर कभी भी दोषियों को सजा नहीं दी जाती और उनका मन बढ़ जाता है |

    जवाब देंहटाएं
  3. डॉक्टरों पर भी देश में फैले भ्रष्टाचार और प्रदूषण का प्रभाव पड़ गया है । वे भी दूषित वातावरण का हिस्सा बन गए हैं ।

    जवाब देंहटाएं
  4. Dr. Daral,

    yahan tak aane ke liye dhanyavad. han ab sabko to nahin kahoongi lekin Dr. bilkul paise kamane kee mashin ban rahe hain. vahan tak to theek hai lekin isa tarah se to sari manavata kee seemayen laangh jana unhen insaan tak kahalane yogya nahin rahane deta hai.

    जवाब देंहटाएं
  5. रेखा दीदी ....शर्मनाक घटना .....हर तरफ भ्रष्टाचार अपने पाँव पसार रहा है ...पता नहीं क्या होगा इस देश का .....कैसे कोई डॉक्टर को ...भगवान का दर्ज़ा देगा ?..

    जवाब देंहटाएं
  6. इस घटना की रिपोर्ट मैने टी वी पर देखी हे, अगर मैरे हाथ मे होता तो मै इन चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी को छोड देता, क्योकि यह तो बेचारे नॊकर हे, ओर आदेश का पालन करे गे, लेकिन इस के वाजूद जो आधिकारी हे ओर ओ इस से संभधित डा० हे उन्हे सजा जरुर दिलवाता, ओर जो जो लोग धरने पर जाते, उन्हे जेल मे ठुस देता, ओर ब्लेक लिस्ट एक दम से कर देता, साले एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी, बल्कि ऎसे लोगो को सरे आम गोली से ऊडा देना चाहिये.

    जवाब देंहटाएं
  7. बीभत्स , भयावह . राज भाटिया जी से सहमत .

    जवाब देंहटाएं
  8. दीदी,ये तो वाकई शर्मनाक है.इसकी जितनी भी निंदा कि जाए कम है.

    जवाब देंहटाएं

ये मेरा सरोकार है, इस समाज , देश और विश्व के साथ . जो मन में होता है आपसे उजागर कर देते हैं. आपकी राय , आलोचना और समालोचना मेरा मार्गदर्शन और त्रुटियों को सुधारने का सबसे बड़ा रास्ताहै.