ये यथार्थ की मिट्टी में सने संस्मरण जीवन के उस पक्ष को उजागर करने वाले हें जो सहने वाले की हिम्मत की दाद तो देते ही हें साथ ही एक प्रेरणा का आधार भी बन जाते हें। मैंने अपने ब्लोगर साथियों से इस दिशा में अपने संस्मरण भेजने का आग्रह किया था लेकिन कुछ लोगों ने तो कह दिया कि जीवन में कभी संघर्ष करना ही नहीं पड़ा और कुछ लोगों ने उत्तर हाँ या न में भी देने के काबिल नहीं समझा (क्षमा याचना सहित) क्योंकि उनके स्तर को देखते हुए शायद इस ब्लोगर जगत में मेरी उनसे कोई बराबरी नहीं है लेकिन मैं तो झुक ही सहयोग का अनुरोध कर रही थी। खैर जिनका मुझे सहयोग मिला और जिनका आश्वासन लिए आज भी मैं इन्तजार कर रही हूँ सब को मेरा हार्दिक धन्यवाद ।
ये श्रंखला मैं बंद नहीं कर रही हूँ। एक काउंसलर होने के नाते और जीवन की गहराई को देखते हुए एक नहीं बहुत से लोगों से मुलाकात हुई जो इस संघर्ष से जूझते हुए आगे बढे या फिर आज भी जूझ रहे हें उनकी हिम्मत को दाद देनी पड़ेगी। बहुत नामी न सही लेकिन जीवन जीने का हक तो सभी को एक जैसा है और फिर संघर्ष चाहे किसी सेलिब्रिटी ने किया हो या फिर आम आदमी ने उसकी शिद्दत कम नहीं हो जाती है और उससे मिलनी वाला संबल भी कम नहीं होता है। इसलिए इसको मैं आगे चलाना चाहती हूँ और इस दिशा में आप सभी से पूछना चाहती हूँ कि क्या मेरा ये प्रयास मेरे पाठक बंधुओं को पसंद आएगा या फिर सभी अपने ब्लोगर साथियों के संस्मरण तक ही सीमित रखना चाहते हें। इस दिशा में आपसे सुझाव मांग रही हूँ आशा करती हूँ कि आप सभी इस दिशा में अपने विचारों से अवगत कराएँगे।
संघर्ष तो उनका भी वन्दनीय है, जो साठ के बाद भी ढो रहे हें बोझ,
कहते हैं कि ये बोझ वह खुद नहीं ढोते हें पेट की आग ढ़ोती है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
आपके प्रयास को साधुवाद !
जवाब देंहटाएंसही में इस प्रयास को साधुवाद!
जवाब देंहटाएंbatane ka avsar dekar aapne unke sangharsh ka maan rakha hai...
जवाब देंहटाएंआपके प्रयास के अपने अन्दर झांकने का अवसर मिला।
जवाब देंहटाएंDi!! aapne jo plateform diya, mujhe to aantrik khushi hai...!!
जवाब देंहटाएंआपका प्रयास सराहनीय है हमे तो अच्छा लगा इसमे शामिल होना और सबके संघर्षों को जानना।
जवाब देंहटाएंआपका यह प्रयास अच्छा लगा इसलिए इस विषय से संबन्धित मैंने तो आपकी अपनी एक रचना भी भेजी थी मगर अब तक मेरी रचना मेरे सामने आई ही नहीं....
जवाब देंहटाएंआपके इस प्रयास को साधुवाद.
जवाब देंहटाएंआपकी इस श्रंखला ने कई संघर्षों से हम सबको अवगत कराया है। इन प्रयासों को गति मिलती रहे।
जवाब देंहटाएं